img-fluid

इस्राइली सेना का दावा- 100 फलस्तीनी आतंकवादी गिरफ्तार, 50 मार गिराए

February 03, 2025

यरूशलम. इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को दावा किया उसने 50 फलस्तीनी (Palestinian) आतंकवादियों (terrorists) को मार गिराया है। आतंकवादियों को लगभग दो सप्ताह पहले उत्तरी वेस्ट बैंक (Northern West Bank) में शुरू किए गए अभियान के तहत निशाना बनाया गया। IDF ने बताया कि जेनिन, तुलकरेम और तमुन क्षेत्र में अभियान के दौरान 35 बंदूकधारी मारे गए, जबकि 15 अन्य ड्रोन हमलों में मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने यह भी स्वीकार किया है कि अभियानों के दौरान एक बच्चे समेत कुछ नागरिकों को ‘गलती’ से निशाना बनाया गया।

IDF के अनुसार, उसने 100 फलस्तीनी आतंकवादियों को हिरासत में लिया है और 40 से अधिक हथियार जब्त किए हैं। आईडीएफ ने कहा कि ‘ऑपरेशन आयरन वॉल’ के दौरान 80 से अधिक विस्फोटकों को भी निष्क्रिय किया गया। आईडीएफ ने कहा कि यह अभियान 21 जनवरी को शुरू किया गया था। यह कई और हफ्तों तक जारी रहेगा।

IDF ने जेनिन शरणार्थी शिविरों में 23 इमारतें भी ध्वस्त कीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IDF ने जेनिन शरणार्थी शिविरों में 23 इमारतों को ध्वस्त कर दिया है। सेना का कहना है कि आतंकवादियों ने इन इमारतों को अपने अभियानों के लिए इस्तेमाल किया था।

हमारे निर्णयों और सैनिकों के साहस ने मध्य पूर्व का नक्शा बदला: नेतन्याहू
इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए। उन्होंने घोषणा की कि वे अपनी यात्रा के दौरान मध्य पूर्व के नक्शे को ‘फिर से बना सकते हैं।’ नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारे निर्णयों और हमारे सैनिकों के साहस ने मध्य पूर्व के नक्शे को बदल दिया है। मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करते हुए, हम इसे और भी बेहतर बना सकते हैं। हम सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं, शांति के दायरे को बढ़ा सकते हैं और ताकत के माध्यम से शांति के एक उल्लेखनीय युग को प्राप्त कर सकते हैं।’

ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक
इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने आगे कहा कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी, जो इस्राइली-अमेरिकी गठबंधन की ताकत का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ‘मैं वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक के लिए जा रहा हूं। यह मुलाकात बहुत कुछ कहती है। मुझे लगता है कि यह इस्राइल-अमेरिकी गठबंधन की मजबूती का प्रमाण है। यह हमारी व्यक्तिगत मित्रता की मजबूती का भी प्रमाण है।’

Share:

  • टैक्स पर बड़ी छूट पर भारी पड़ा ट्रंप का टैरिफ वार, शेयर मार्केट धड़ाम

    Mon Feb 3 , 2025
    नई दिल्ली. देश का आम बजट (Union Budget 2025) पेश होने के बाद आज शेयर बाजार (stock market ) बड़ी गिरावट (Decline) लेकर खुला. बजट में किए गए तमाम बड़े ऐलानों का असर दिखने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नजर नहीं आया, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूटकर ओपन हुए. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved