img-fluid

भूखमरी से जूझते गाजा के लिए इस्राइली सेना ने 3 इलाकों में फायरिंग रोकने का किया एलान

July 27, 2025

गाजा पट्टी। गाजा (Gaza) में बिगड़ती मानवीय स्थिति के बीच इस्राइली सेना (Israeli Army) ने रविवार को घोषणा की कि वह गाजा के तीन प्रमुख इलाकों में सामरिक विराम (Tactical Pause) लागू करेगी। इस कदम का उद्देश्य इलाके में तेजी से फैल रही भूख (Hunger ) और मानवीय संकट (Humanitarian Crisis) को कुछ हद तक कम करना है।

इस्राइली सेना ने रविवार को घोषणा की कि वह गाजा के तीन प्रमुख इलाकों गाजा सिटी, दैर अल-बलाह और मुवासी में हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ‘युद्धविराम’ (Ceasefire) लागू करेगी। यह कदम गाजा में बढ़ती भुखमरी की स्थिति को देखते हुए मानवीय राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह रोक अगली सूचना तक लागू रहेगी। इन इलाकों को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां राहत सामग्री पहुंचाने में लगातार दिक्कतें आ रही थीं और आबादी तेजी से खाद्य संकट से जूझ रही है।

इस दौरान सहायता एजेंसियों को सुरक्षित मार्गों से भोजन और अन्य राहत सामग्री पहुंचाने की अनुमति दी जाएगी। इस्राइली सेना ने रविवार को ग़ज़ा में सहायता सामग्री के हवाई वितरण की भी पुष्टि की, जिसमें आटा, चीनी और डिब्बाबंद खाद्य सामग्री शामिल थी।


वहीं, संयुक्त राष्ट्र और खाद्य विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि गाजा में अकाल की स्थिति पैदा हो सकती है। इस्राइल का आरोप है कि हमास राहत सामग्री का दुरुपयोग करता है, हालांकि उसने इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं दिया है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने इन दावों को खारिज करते हुए अपनी वितरण प्रणाली को भरोसेमंद बताया है।

इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा कि वह अब इन इलाकों में सुरक्षित मार्ग तय करेगी ताकि राहत एजेंसियां भोजन और अन्य जरूरी सामान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा सकें। सेना का कहना है कि इससे विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफआई), रेड क्रॉस और अन्य एजेंसियों की मदद आसान होगी। मई के बाद से इस्राइल ने 4,500 ट्रकों को गाजा में प्रवेश की अनुमति दी, लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उसे प्रतिदिन 500 से 600 ट्रकों की आवश्यकता है। भीड़ और गैंगों के कारण अधिकांश सहायता लूट ली जाती है। इस्राइल का कहना है कि ये उपाय संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों के सहयोग से लिए गए हैं।

Share:

  • जापानी समेत कई विदेशी भाषाओं में डब होगी 'रामायण', श्लोक और भजन के साथ यह प्रयोग करेंगे मेकर्स

    Sun Jul 27 , 2025
    डेस्क। फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) पर जोर-शोर से काम चल रहा है। फैंस इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दावा है कि यह फिल्म (Movie) कई भौगोलिक और भाषाई सीमाओं को पार करेगी। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम के रूप में नजर आएंगे जबकि साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved