
दीर अल बलाह। इजरायली सेना (Israeli Army) ने रविवार को उत्तरी गाजा (Northern Gaza) के एक शरणार्थी शिविर पर एक और भीषण हवाई हमला (Fierce Air Raid) किया। इस हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल (Injured) हुए हैं। गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ.फदल नईम ने बताया कि मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इजरायल ने यह हमला जबालिया के शहरी शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किया। हमले को लेकर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। फिलिस्तीनी चिकित्सकों ने कहा कि रविवार को भोर में यह हमला उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में एक घर पर हुआ। इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved