img-fluid

भ्रष्टाचार मामले में फंसे इस्राइली PM बेंजामिन नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप समर्थन में उतरे

June 29, 2025

वॉशिंगटन। इस्राइल (Israeli) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी (Corruption and Fraud) के आरोपों में फंसे हुए हैं। इस्राइली पीएम के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई भी शुरू हो गई है, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रतिक्रिया दी है और इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का समर्थन किया है। ट्रंप ने इसे राजनीतिक साजिश (Political Conspiracy) बताया और कहा कि यह भयावह स्थिति है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘इस्राइल में बेंजामिन नेतन्याहू के साथ जो कुछ किया जा रहा है, वह एक भयावह स्थिति है। वह एक युद्ध नायक और प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने ईरान में खतरनाक परमाणु खतरे से छुटकारा पाने में अमेरिका के साथ मिलकर शानदार काम किया है। अहम बात ये है कि वह अभी हमास के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें बंधकों को वापस लाना शामिल है, लेकिन उन्हें पूरा दिन अदालत में बिताना पड़ रहा है और वो भी बिना किसी बात के! यह और कुछ नहीं वैसी ही राजनीतिक प्रताड़ना है, जैसी मुझे झेलनी पड़ी थी।’

Share:

  • वजीरिस्तान हमले में नाम घसीटने पर भड़का भारत, पाकिस्तान का बयान ध्यान भटकाने की कोशिश

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) ने शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा लगाए गए उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उसने 28 जून को वजीरिस्तान (Waziristan ) में हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में पाकिस्तान के 13 सैनिक मारे गए थे. इसे लेकर भारत के विदेश मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved