img-fluid

इस्राइली PM बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा फिर टला, जानें क्या है वजह

November 25, 2025

तेल अवीव। इस्राइल (Israeli) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) इस साल के अंत में भारत (India) की यात्रा (Tour) पर आने वाले थे, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने अपनी इस यात्रा को टाल (Postponed) दिया है। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के लिए तय की गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह कदम नई दिल्ली में हुए एक भयानक आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। इस हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हुए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नेतन्याहू अब अगले साल नई तारीख तय करेंगे, जब सुरक्षा परिस्थितियों का आकलन हो जाएगा।


बता दें कि इस बार को लगाकर इस साल इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने तीन बार भारत की यात्रा रद्द की है। पहले उन्होंने नौ सितंबर को भारत यात्रा रद्द की थी। इसका कारण था इस्राइल में 17 सितंबर को होने वाले चुनाव और उससे जुड़े कार्यक्रम। इसके पहले अप्रैल में भी उनकी यात्रा रद्द हो गई थी।

नेतन्याहू का भारत यात्रा इस्राइल में उनके वैश्विक स्वीकार्यता दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था। कारण है कि इस साल जुलाई में उनकी पार्टी ने नेतन्याहू की पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ तस्वीर वाले पोस्टर लगाकर उनकी छवि को मजबूत करने की कोशिश की थी। हालांकि इस बात में भी कोई दोहराई नहीं है कि उनका चुनाव अभियान हमेशा से यह दिखाने पर केंद्रित रहा है कि वह दुनिया के नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध रखते हैं, जो कि इस्राइल की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Share:

  • अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेने पवन हंस श्मशान भूमि पहुंचे पोते करण देओल

    Tue Nov 25 , 2025
    डेस्क। अभिनेता धर्मेंद्र (Actor Dharmendra) ने 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। कल सोमवार को पवन हंस श्मशान घाट में बॉलीवुड के ही-मैन का अंतिम संस्कार किया गया, जहां फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां भी अभिनेता को आखिरी विदाई देने पहुंचीं। आज मंगलवार सुबह सनी देओल के बेटे व धर्मेंद्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved