
हैदराबाद: हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को इसरो (ISRO) के प्रमुख वी. नारायणन (V. Narayanan) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अब ऐसा रॉकेट (Rocket) बनाने की तैयारी में है, जो 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा होगा और 75 हजार किलो तक का सामान अंतरिक्ष (Space) की कक्षा में पहुंचाने की ताकत रखेगा. यह रॉकेट भारत के लिए अब तक का सबसे भारी और सबसे ताकतवर रॉकेट होगा.
नारायणन ने कहा कि भारत ने रॉकेट तकनीक में बहुत लंबा सफर तय किया है. उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के समय बनाया गया पहला रॉकेट 17 टन का था और वह केवल 35 किलो का सामान अंतरिक्ष में ले जा सकता था. लेकिन अब इसरो उस दौर में पहुंच चुका है, जहां 75 हजार किलो तक का वजन उठाने वाले ‘बाहुबली’ रॉकेट पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस रॉकेट की ऊंचाई इतनी होगी कि इसे देखकर किसी गगनचुंबी इमारत का अहसास होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved