img-fluid

75000 किलो तक का वजन अंतरिक्ष में पहुंचाएगा, ISRO बना रहा ‘बाहुबली’ रॉकेट

August 19, 2025

हैदराबाद: हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को इसरो (ISRO) के प्रमुख वी. नारायणन (V. Narayanan) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अब ऐसा रॉकेट (Rocket) बनाने की तैयारी में है, जो 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा होगा और 75 हजार किलो तक का सामान अंतरिक्ष (Space) की कक्षा में पहुंचाने की ताकत रखेगा. यह रॉकेट भारत के लिए अब तक का सबसे भारी और सबसे ताकतवर रॉकेट होगा.


नारायणन ने कहा कि भारत ने रॉकेट तकनीक में बहुत लंबा सफर तय किया है. उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के समय बनाया गया पहला रॉकेट 17 टन का था और वह केवल 35 किलो का सामान अंतरिक्ष में ले जा सकता था. लेकिन अब इसरो उस दौर में पहुंच चुका है, जहां 75 हजार किलो तक का वजन उठाने वाले ‘बाहुबली’ रॉकेट पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस रॉकेट की ऊंचाई इतनी होगी कि इसे देखकर किसी गगनचुंबी इमारत का अहसास होगा.

Share:

  • महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्ली: वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World cup 2025) के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चुका है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कप्तानी दी गई है, तो वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उप कप्तान बनाया गया है. शेफाली वर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved