img-fluid

इस्तांबुल समझौताः रूस ने 1212 यूक्रेनी सैनिकों के शव लौटाए, बदले में 27 शव प्राप्त किए

June 12, 2025

कीव। रूस (Russia) ने पूर्वी मोर्चे पर युद्ध के दौरान मारे गए 1,212 यूक्रेनी सैनिकों (1,212 Ukrainian soldiers) के शव बुधवार को लौटा दिए और बदले में 27 शव प्राप्त किए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की (Vladimir Medinsky) ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ”इस्तांबुल समझौते के अनुसार मारे गए सैनिकों के शवों को भेजना शुरू हो गया है।”

दो जून को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ दूसरे दौर की वार्ता के दौरान, रूसी वार्ताकार मेडिंस्की ने बिना किसी पूर्व शर्त के 6,000 शवों को यूक्रेन को सौंपने की पेशकश की थी और मारे गए रूसी सैनिकों के शव को स्वीकार करने के लिए मॉस्को की तत्परता व्यक्त की थी।


रूस और यूक्रेन ने इस्तांबुल में बनी सहमति के अनुसार 25 वर्ष से कम आयु के युद्धबंदियों के दो समूहों की अदला-बदली भी की है। सरकार-नियंत्रित ‘वेस्टी एफएम रेडियो’ के अनुसार, मेडिंस्की ने कहा कि वे गंभीर रूप से घायल युद्ध बंदियों की 12 जून को अदला-बदली की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता है।

रूस ने यूक्रेन के खारकीव और अन्य इलाकों पर ड्रोन हमले किए
रूस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात यूक्रेन में व्यापक पैमाने पर ड्रोन हमले किये जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 64 अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खारकीव के महापौर इगोर तेरेखोव ने बताया कि रूसी हमले से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में एक उत्तर-पूर्वी यूक्रेन स्थित उनका शहर है। उन्होंने बताया कि शहर के दो आवासीय जिलों पर रूस ने 17 ड्रोन हमले किए। तोरेखोव के मुताबिक आपातकालीन दल, नगरपालिका कर्मचारी और स्वयंसेवक रात भर आग बुझाने, जलते घरों से निवासियों को बचाने तथा गैस, बिजली और पानी की सेवाएं बहाल करने के लिए काम करते रहे।

Share:

  • सेना दिवस पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को अमेरिका ने बुलाया, कांग्रेस बोली- भारत के लिए झटका

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख असीम मुनीर (Asim Munir ) अमेरिका (America) जा रहे हैं. वह 14 जून को वाशिंगटन डीसी में अमेरिका सेना की 250 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. पाक के सेना प्रमुख की अमेरिका यात्रा (Tour) को लेकर अब कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved