img-fluid

DMK नेता सेंथिल बालाजी के भाई के घर IT विभाग की छापेमारी

May 26, 2023

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता सेंथिल बालाजी (Dravida Munnetra Kazhagam leader Senthil Balaji) के पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा है। आज आयकर विभाग ने मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है। साथ ही उन्होंने मंत्री से संबंध रखने वाले लोगों के आवास पर भी छापेमारी की है। वहीं, विभाग जब करूर जिले में सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए तो डीएमके (DMK) कार्यकर्ताओं और आईटी अधिकारियों के बीच झड़प हो गई।


आईटी ने की 40 ठिकानों पर छापेमारी

विभाग ने तमिलनाडु भर में विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 स्थानों पर छापेमारी की है। अभी चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि करूर और कोयम्बटूर समेत कई शहरों में मंत्री से कथित रूप से जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

सेंथिल के संबंधी हैं घोटाले में शामिल

मंत्री के करीबी रिश्तेदार और कुछ ठेकेदार कथित तौर पर सेंथिल के साथ कथित भ्रष्टाचार में शामिल थे, इसलिए आयकर विभाग ने सेंथिल से संबंध रखने वाले लोगों के घरों में छापेमारी की है। बता दें कि करूर के वरिष्ठ द्रमुक नेता सेंथिल बालाजी के पास मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क विभाग( Prohibition and Excise Department) है।

 

 

Share:

  • इंदौर में दर्दनाक हादसा, छत पर झूला झूल रही बच्ची को झूले की रस्सी से लगी फांसी

    Fri May 26 , 2023
    इंदौर। छत पर बल्ली पर बंधे झूले की रस्सी में उलझने से एक बच्ची के गले में फांसी लग गई। वह छत पर अकेली थी। उलझी रस्सी जब सीधी हुई तो बच्ची नीचे गिरी और उसके गिरने की आवाज सुनकर घरवाले छत पर गए, तब तक बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी। अस्पताल ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved