img-fluid

ओमिक्रॉन को हल्का समझना है गलती, नहीं खत्म हुआ कोरोना, WHO ने कही बड़ी बात

March 20, 2022

नई दिल्ली: दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कई देशों में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोरोना वायरस तकनीकी प्रमुख मारिया वैन कारखेव (Maria Van Kerkhove) ने इससे जुड़े तीन भ्रामक फैक्ट्स बताए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोरोना से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां है.

‘हमारे पास कोरोना से जुड़ी भ्रामक जानकारिया हैं’
एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मारिया वैन कारखेव ने कहा कि हमारे पास कोविड-19 से जुड़ी भारी मात्रा में भ्रामक जानकारियां हैं. उन्होंने तीन भ्रामक जानकारियों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि ‘गलत जानकारियों में पहली है कि कोविड-19 महामारी खत्म हो गई है. दूसरी भ्रामक जानकारी है कि ओमिक्रॉन हल्का वेरिएंट है, और तीसरी गलत जानकारी है कि ये आखिरी वेरिएंट होगा.’


कम टेस्टिंग के बाद भी बढ़ रहे हैं कोरोना मामले
उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी पर WHO का अपडेट ये है कि दुनिया भर में होने वाली कोरोना टेस्टिंग में कमी के बावजूद भी पिछले सप्ताह 11 मिलियन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. इस तरह नए मामलों में 8 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.

BA.2 अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वेरिएंट
केरकोव ने कहा कि BA.2 अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट नजर आ रहा है. उन्होंने जानकारी दी, ‘हमें आबादी के स्तर पर BA.1 से तुलना में BA.2 की गंभीरता में कोई बदलाव नजर नहीं आया. हालांकि, ज्यादा मामलों के साथ आप अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या में इजाफा देखेंगे और यह बढ़ी हुई मौतों में बदल जाता है.’

Share:

  • 18 साल से कम वाले भी बनवा सकते हैं पैन कार्ड! मिलेंगे कई फायदे, जानिए आसान प्रक्रिया

    Sun Mar 20 , 2022
    नई दिल्ली: पैन कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी भी वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए देना बेहद जरूरी होता है. सरकारी कार्यालय में पैसे ट्रांसफर से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने या कहीं भी निवेश करने के लिए इसकी जरूरत होती है. आमतौर पर लोग 18 के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved