img-fluid

कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड में हर दुकान पर लाइसेंस और पहचान बोर्ड लगाना अनिवार्य

July 02, 2025


हरिद्वार । कांवड़ यात्रा के दौरान (During Kanwad Yatra) उत्तराखंड में हर दुकान पर (On every Shop in Uttarakhand) लाइसेंस और पहचान बोर्ड लगाना अनिवार्य किया (It is Mandatory to put License and Identification Board) ।

उत्तराखंड के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) आयुक्त राजेश कुमार ने इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किए थे। फिलहाल इन निर्देशों का हरिद्वार में पूरा पालन कराया जा रहा है। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। विशेष रूप से फुटपाथ पर अस्थायी रूप से लगने वाली दुकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। दुकानों पर डिस्प्ले बोर्ड और खाद्य सुरक्षा लाइसेंस लगाने का मुख्य मकसद है कि दुकानदारों की पहचान स्पष्ट हो सके और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं शुद्ध भोजन मिले।

कांवड़ यात्रियों ने इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा, “पहले होटल संचालक और अस्थायी दुकान लगाने वाले लोग अपनी असल पहचान छुपाते थे। कई बार मिलावटी या दूषित भोजन परोसा जाता था। अब डिस्प्ले बोर्ड और लाइसेंस से स्पष्ट होगा कि खाना किसने बनाया है और वो सुरक्षित है या नहीं। यह कदम न सिर्फ स्वास्थ्य सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि यात्रा की विश्वसनीयता को भी मजबूत करेगा।”

हरिद्वार के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा, “खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम में लाइसेंस का नियम है। अभी कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है तो इस संबंध में विभाग आयुक्त की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि दुकानदार और व्यापारी नियमों का पालन करें। निगरानी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। हमारी कोशिश होगी कि लोगों को अच्छा खाना मिले।”

अधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर खाने-पीने की चीजों की चेकिंग की जाएगी। अगर कोई कमी दिखी तो मौके पर सैंपल लेकर उसकी जांच की  जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग की भी कोशिश है कि कांवड़ यात्रा के दौरान स्ट्रीट फूड जैसे आइटम रखने वालों के रजिस्ट्रेशन कराएं।

Share:

  • भगवान शिव के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ जम्मू से 4500 श्रद्धालुओं का पहला जत्था

    Wed Jul 2 , 2025
    जम्मू । भगवान शिव के जयकारों के साथ (With chants of Lord Shiva) अमरनाथ यात्रा के लिए (For Amarnath Yatra) जम्मू से 4500 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ (First Batch of 4500 devotees left from Jammu) । पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए। पूजा के बाद उपराज्यपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved