img-fluid

गुजरात के सभी स्कूलों में गुजराती भाषा पढ़ाना अनिवार्य, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक

March 01, 2023

अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात विधानसभा (gujarat assembly) ने मंगलवार को आम राय से राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में गुजराती भाषा (Gujarati language) के शिक्षण को अनिवार्य बनाने वाला विधेयक पारित कर दिया। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी बोर्ड के प्राथमिक विद्यालय भी शामिल हैं। यदि कोई विद्यालय ‘गुजरात, गुजराती भाषा (Gujarati language) अनिवार्य शिक्षण एवं अधिगम विधेयक-2023’ के प्रावधानों का उल्लंघन एक साल से अधिक समय तक करता है, तो सरकार ‘बोर्ड या इंस्टीट्यूशन’ को निर्देश देगी कि वह उस स्कूल को असंबद्ध कर दे। यह विधेयक राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर की ओर से पेश किया गया जिसे 182 सदस्यीय विधानसभा में आम राय से पारित कर दिया गया, क्योंकि विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसके प्रावधानों का समर्थन किया।


विधेयक के दस्तावेज के मुताबिक, जिन विद्यालयों में अभी गुजराती की पढ़ाई नहीं हो रही है, वे आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से गुजराती को एक अतिरिक्त भाषा के रूप में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के पाठ्यक्रम में चरणबद्ध तरीके से शामिल करेंगे।

डिंडोर ने कहा, ”हर विद्यालय को गुजराती को एक अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाने के लिए गुजरात सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों का अनुसरण करना होगा। राज्य सरकार इस विधेयक के प्रावधानों को लागू कराने के लिए शिक्षा विभाग के एक उपनिदेशक स्तर के अधिकारी को सक्षम प्राधिकारी के रूप में नियुक्त करेगी।”

Share:

  • क्‍या सिसोदिया और सत्येंद्र का इस्तीफा देना सियासी चाल है ? जाने BJP ने ऐसा क्यों बोला

    Wed Mar 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) की लगातार किरकिरी हो रही है। मंगलवार को सिसोदिया और तिहाड़ में पहले से बंद केजरीवाल कैबिनेट के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अपने पद से इस्तीफा दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved