
आष्टा। विगत दिनों से नगर के सुभाष मैदान पर आयोजित मॉर्निंग क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप का आज समापन हुआ, जिसमें विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इदरीस मंसूरी, पार्षद अतीक कुरैशी, कल्लू मुकाती अतिथि के रूप में मौजूद थे। फाइनल मुकाबला स्टार इलेवन और मिलन ऑटो डील के बीच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में स्टार इलेवन ने बाजी मारी और विधायक कप अपने नाम किया। अतिथियों द्वारा विजेता टीम के खिलाडिय़ों को 5500 रूपये नगद और शील्ड भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने विजेता खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खिलाडिय़ों को अच्छे प्रयास के लिए बधाई शुभकामनाएं जो जितना ज्यादा अच्छा प्रयास करेगा उसे कामयाबी मिलेगी, हमेशा खिलाडिय़ों को प्रयास करते रहना चाहिए हार-जीत जिंदगी में चलती रहती है उसे ध्यान में रखने से जीत कभी नही मिलती, जीत के लिए ठोस प्रयास करना होंगे तभी जीत मिलना संभव है। इस अवसर पर शेख अशफाक, इरशाद अंसारी, हसीब बाबा, फईम बैरी, हसीब बैग, कुशलपाल लाला, सरवर उस्ताद, मशरूर उस्ताद, शेख मेहफूज, दीपक तुतलानी, जितेन्द्र बुदासा, वैभव मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved