img-fluid

खुलासा: ‘CID’ के स्टंट्स करना आसान नहीं, एसीपी प्रद्युमन-दया मरते मरते बचे थे

January 03, 2025

मुंबई। टीवी इतिहास का सबसे पुराना और सक्सेसफुल शो ‘CID’ अब एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने वापस आ गया है. करीब 25 साल पुराने इतिहास वाला ये शो लोगों की पसंद अभी तक बना हुआ है. शो में दिखाए हुए किरदार हर किसी के फेवरेट बन चुके हैं. उन किरदारों का जुड़ाव फैंस से इस कदर बन गया है कि वो अब किसी और को उन्हें निभाता हुआ नहीं देख सकते.

सीरियल में ‘एसीपी प्रद्युमन’, ‘दया’ और ‘अभिजीत’ का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दयानंद शेट्टी, शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने शो से जुड़ी कई रोचक बातें की. उन्होंने शो की लीगेसी से लेकर फैंस के प्यार की सराहना की.



Ex वाइफ से मांगी Kiss, दंग रह गई एक्ट्रेस फिर…
‘CID’ में दिखाए गए क्राइम सीन और उसको लेकर होने वाली इंवेस्टिगेशन में कई बार एक्टर्स जबरदस्त एक्शन सीन्स भी किया करते हैं. कई सीन्स में उनकी जान का खतरा भी बना रहता है. शो में काम कर रहे तीनों कलाकार ने भी अपने स्टंट्स पर खुलकर बात की. दयानंद शेट्टी ने बताया कि कैसे वो एक बार मरते-मरते भी बचे थे.

दयानंद शेट्टी ने बताया कि वो एक बार ऋषिकेश में शो की शूटिंग कर रहे थे जहां एक सीन था जिसमें वो एक राफ्ट पर बैठे हैं. वहां मौजूद एक्टर शिवाजी साटम ने बताया कि राफ्टिंग करते वक्त दया तो गंगा में डूब गए थे, 200 फीट तक पानी के अंदर दिखे ही नहीं थे. इसी बीच दयानंद ने कहा कि उन्हें लगा था कि उनका सफर खत्म हो गया है, वो एपिसोड उनका आखिरी होगा.

पानी में डूबे, मरते-मरते बचे थे दयानंद शेट्टी
वो कहते, ‘मैंने तो सोच लिया था कि मेरा काम खत्म हो गया, लास्ट एपिसोड है. वो या तो टाइमिंग अच्छी थी या मुझे जीना था तो मैं बच गया. मैं पानी में डूब गया और उस वक्त राफ्ट बहुत तेज थी शाम का वक्त था. तो जबतक मैं ऊपर आया, मैंने पानी की सतह और राफ्ट को देख पा रहा था. गंगा काफी साफ थी, तो मैं राफ्ट के पीछे से आगे निकल गया था क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था. सब लोग वहां ढूंढ रहे मुझे कि दया सर कहां हैं.’

उन्होंने आगे बताया कि उनकी जान कैसे बची. ‘वहां राफ्ट में जो पायलट था, उसके हाथ में रस्सी थी. तो मैंने कोशिश की ऊपर आने की, लेकिन मैं आ नहीं पा रहा था. एक-दो बार कोशिश की, लेकिन मुझे कोई देख नहीं पा रहा था पानी के बहाव के कारण. फिर मैंने एक लास्ट कोशिश की और उसने मुझे देख लिया और रस्सी को एकदम सही टाइम पर बिलकुल मेरे हाथ में फेंका. मैंने तुरंत उसे कसकर पकड़ा और मैं बच गया.’



एसीपी प्रद्युमन भी बर्फ के पानी में गिरे थे
शो की कास्ट ने आगे अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करने का अनुभव भी बताया. जिसमें एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम के साथ भी एक छोटा हादसा हो गया था. शो की कास्ट नॉर्थ में शूट कर रही थी जहां एक नदी के ऊपर बर्फ की परत जमी हुई थी.

दयानंद शेट्टी ने बताया कि शिवाजी साटम उस नदी में गिर गए थे और उसके ऊपर एक बहुत मोटी बर्फ की परत थी. शिवाजी साटम ने खुलासा किया कि उस समय उनकी जान दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने बचाई थी. दोनों ने उनका हाथ सही समय पर पकड़ लिया था और उन्हें नदी से बाहर निकाला था.

‘CID’ में एक्टर्स कई बार खतरनाक से भी खतरनाक दिखने वाले एक्शन सीन्स को करते दिखाई देते हैं. जिसमें सुरक्षा का ध्यान उतना ठीक से नहीं रखा जाता था. उन्होंने बताया कि वो ऐसी जगहों पर एक्शन सीन कर चुके हैं जहां जान का काफी खतरा भी रहा है. लेकिन उन्होंने वो सब बिना किसी दिक्कत के किया क्योंकि उन्हें लगा कि उसमें काफी मजा आएगा. मगर वो बाद में उसे करने से पछताए भी हैं

Share:

  • प्रधानमंत्री मोदी से मिली चादर लेकर निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू

    Fri Jan 3 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दी हुई चादर (chadar ) लेकर केंद्रीय मंंत्री (Union Minister ) किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) दिल्ली स्थित निजामुद्दीन औलिया (Nizamuddin Auliya) की दरगाह (Dargah) पहुंचे. पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved