
मैड्रिड। स्पेनियों (Spain) को एक साल से अधिक समय में पहली बार पार्क में टहलने या शनिवार को समुद्र तट की यात्रा के लिए अपने चेहरे से मास्क हटाने की अनुमति दी गई, लेकिन कुछ लोग COVID-19 से सतर्क रहते हुए चेहरे पर मास्क(Face Mask) लगाए हुए दिखे। राजधानी मैड्रिड (madrid) में एक गायक, 40 वर्षीय मैनुअल मास ने कहा, ‘मैं हैरान हूं क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि कई लोगों को बिना मास्क (Mask Free) के देखा जा सकता है, लेकिन अधिकांश अभी भी उन्हें पहने हुए हैं।’
वहीं, देश के नए नियमों (New Rules) के तहत मास्क को बाहर नहीं पहनने से छूट है, लेकिन घर के अंदर या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर इस्तेमाल करना पड़ेगा, जहां शारीरिक दूरी असंभव है। मैड्रिड की एक वेट्रेस 20 वर्षीय एंड्रिया सोसा ने कहा कि वह अपना चेहरा ढंकना जारी रखेगी क्योंकि उसे अभी तक टीका नहीं लगाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved