मुंबई (Mumbai) ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) और ‘गदर-2’ (Gadar) फिल्म की आलोचना करने पर विवेक अग्रिहोत्री (Vivek Agrihotri) ने अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को जवाब दिया है। उन्होंने नसीरुद्दीन की आलोचना करते हुए कहा कि वे अपने धर्म के कारण ऐसे बयान दे रहे हैं, क्योंकि वे शायद आतंकवादियों से प्यार करते हैं। अब शाह के इसी बयान पर नाना पाटेकर की प्रतिक्रिया सामने आई है।नाना पाटेकर से नसीरुद्दीन शाह के बयान पर उनकी राय पूछी गई कि, “उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? तो उन्होंने कहा,“मेरे हिसाब से राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और यह कोई बुरी बात नहीं है।” नाना ने यह भी कहा, “लोगों के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर पैसा कमाना सही नहीं है, उन्हें सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाते समय तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए।”
नाना पाटेकर जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आएंगे। इसमें वह कोवैक्सिन की खोज करने वाली टीम के प्रमुख बलराम भार्गव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved