img-fluid

सिंधु पर नेहरू की गलती को ठीक करने में लग रहा वक्त… बैठक में PM मोदी ने किसानों से किया ये वादा

August 19, 2025

नई दिल्ली: एनडीए संसदीय दल (NDA Parliamentary Party) की बैठक (Meeting) मंगलवार को हुई. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत तमाम नेता पहुंचे. एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) भी मीटिंग में मौजूद रहे. संसदीय दल की बैठक पूरी होने के बाद सूत्रों के हवाले से सामने आया कि बैठक में पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम नेहरू ने एक बार देश का बंटवारा किया, दोबारा भी बंटवारा किया. सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) के तहत 80 फीसदी पानी (Water) पाकिस्तान (Pakistan) को दे दिया. बाद में नेहरू ने अपने सचिव के जरिए से गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि कोई फायदा नहीं हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि ये समझौती किसान विरोधी (Agreement Anti-Farmer) था.


बैठक में पीएम मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का परिचय भी कराया. उन्होंने परिचय कराते हुए कहा, ये ओबीसी समाज से जमीनी नेता हैं , सहज हैं. ये राजनीति में खेल नहीं करते हैं. उनके जीवन में कोई विवाद नहीं, वो खेल नहीं करते , वो सलर व्यक्ति हैं. साथ ही पीएम ने राधाकृष्णन और अपनी दोस्ती के दिनों को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, हम दोनों पुराने मित्र हैं, तबसे दोस्त हैं, जब हम दोनों के बाल काले थे.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने बैठक में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग आज संविधान की दुहाई देते नजर आ रहे हैं, उन्होंने कभी भी संविधान को नहीं माना. पीएम मोदी ने कहा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता को नेहरू जी ने बिना कैबिनेट की सहमति के ही कर लिए थे. उन्होंने कहा, नेहरू ने 80% पानी पाकिस्तान को दिया. पीएम ने कहा नेहरू ने जो गलतियां की वो हम आज तक सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि पूर्व पीएम नेहरू ने सिंधु जल समझौते को लेकर जो गलतियां की है, उसको ठीक करने में समय लगेगा. साथ ही पीएम ने किसानों से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा, हम किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

Share:

  • मानस रामरक्षा।। "दिन-9" दिनांक-17 अगस्त कथा क्रमांक-961

    Tue Aug 19 , 2025
    હાઇલાઇટ્સ अश्रुभरी आंखो से हुआ मोम्बासा (Mombasa) कथा का समापन, अगली-962वीं रामकथा (Ram Katha) 23 अगस्त से पॉलेन्ड से शुरु होगी।। राम, रामनाम, रामकथा, राम दर्शन की लालसा और परम की पादूका हमारी रक्षा करते है।। विभूतियों का अंत नहीं तो विभु का अंत कैसे होगा! भारत पद का नहि, पादूका का पूजक है। अहमदाबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved