img-fluid

आने वाले ग्राहकों की गाडिय़ों से यातायात प्रभावित न हो दुकानदार की जिम्मेदारी

June 02, 2025

कर्मचारियों और स्टाफ की पार्किंग भी रोड पर न हो, संख्त कार्रवाई होगी

इंदौर। शहर (Indore) की ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) सुधारने के लिए एक बार फिर कलेक्टर (Collector) ने मुहिम शुरू की है। कलेक्टर के लम्बे समय से सरकारी आयोजन और कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) की व्यवस्थाओं में लगे होने के कारण मुहिम ठंडी पड़ी थी, जिसे फिर शुरू किया गया है। अब कलेक्टर ने कहा है कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों की गाडिय़ों की जिम्मेदारी भी दुकानदारों की होगी। उनकी व्यवस्थित पार्किंग नहीं कराई तो दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकेगी। वहीं अब प्रशासन के अधिकारी निगम की मदद से चौराहों पर फैले सामान को भी जब्त करेंगे।


शहर के व्यस्ततम चौराहों, मुख्य बाजार, आढ़तिया बाजार सहित साप्ताहिक तौर पर लगने वाले बाजारों पर भी अब सख्त नजर रखी जाएगी। आए दिन हो रहे ट्रैफिक जाम और वाहनों की रेलमपेल से आम जनता को बचाने के लिए अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। कलेक्टर आशीषसिंह ने दुकानदारों से अपील की है कि अपने यहां आने वाले ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित पार्क कराएं व दुकान पर काम करने वाले स्टाफ सहित खुद के वाहन भी मुख्य पार्किंग में ही पार्क करें। ज्ञात हो कि राजबाड़ा, सराफा, सीतलामाता बाजार, कपड़ा मार्केट, गोराकुंड चौराहा, मल्हारगंज, जवाहर मार्ग सहित यहां के आसपास के क्षेत्रों में अब भी मुख्य सडक़ पर ही वाहन पार्क किए जा रहे हैं। वहीं दुकानदारों द्वारा सामान भी रोड तक फैलाया जा रहा है। बार-बार समझाइश देने के बावजूद नहीं मानने वालों पर प्रशासन अब सख्ती की कार्रवाई करेगा।

कलेक्टर ने की अपील
कलेक्टर ने मुख्य बाजारों के रहवासियों सहित यहां के दुकानदारों से अपील की है कि अपने वाहन सही जगह पर पार्क करने के साथ-साथ दुकान का सामान रोड पर फैलाकर न सजाएं। जितनी जद में दुकान की सीमा है, वही मान्य की जाएगी। इसके बाहर रखे गए सामान को राजस्व और निगम का अमला जब्त कर लेगा। ज्ञात हो कि पूर्व में जब्ती की कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया था, तब कलेक्टर ने सुनवाई कर ली, लेकिन इस बार उन्होंने सख्ती का मूड बना लिया है। नगर निगम व ट्रैफिक विभाग के साथ आधा दर्जन से ज्यादा टीमें काम करेंगी।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन, 2000 लोगों को किया डिपोर्ट

    Mon Jun 2 , 2025
    नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम देने के बाद भारत सरकार (Indian Goverment) ने देश में रह रहे अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrants) को वापस बांग्लादेश (Bangladesh) भेजने का अभियान (Campaign) चलाया है. अब तक लगभग 2000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को सीमा पार कर उनके देश भेज दिया गया है. इसमें से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved