img-fluid

भारत-पाक तनाव के बीच सतर्क रहना बेहद जरूरी, इमरजेंसी में मददगार साबित होंगे ये 5 Apps

May 09, 2025

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव जारी है। जहां भारत ने एयर स्ट्राइक (India Air strike) कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) गोलीबारी कर रहा है। ऐसे हालात में देश में अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे समय में, जब हालात बेहद संवेदनशील हैं, हर नागरिक के लिए सतर्क और सुरक्षित रहना जरूरी है। ऐसे आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे सेफ्टी ऐप्स के बारे में जो किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ अहम प्लेटफॉर्म्स के बारे में।


भारत के टॉप सेफ्टी Apps
1. 112 इंडिया ऐप (Emergency Response Support System)
भारत सरकार की ओर से शुरू किया गया यह इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम नागरिकों को सहायता मुहैया कराता है। इस ऐप के जरिए आप 112 नंबर पर कॉल, एसएमएस, ईमेल या वेब पोर्टल के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मांग सकते हैं।

2. CitizenCOP
यह ऐप यूजर्स को गुमनाम रूप से अपराध की रिपोर्ट करने और रियल-टाइम अलर्ट पाने की सुविधा देता है। इसके जरिए SOS अलर्ट, इमरजेंसी रिपोर्टिंग और लोकेशन शेयर करने जैसी सेवाएं मिलती हैं।

3. bSafe
यह एक स्मार्ट सेफ्टी ऐप है जिसमें वॉयस एक्टिवेशन, लाइव ऑडियो रिकॉर्डिंग, रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग, फेक कॉल्स, “Follow Me” ट्रैकिंग और अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह पर्सनल और वर्कप्लेस सुरक्षा को बेहतर बनाता है।

4. Sachet ऐप
यह ऐप नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) द्वारा विकसित किया गया है और बाढ़, भूकंप, चक्रवात, हीटवेव जैसे प्राकृतिक आपदाओं के लिए रियल-टाइम जियोटैग्ड अलर्ट देता है।

5. MySafetipin
यह ऐप विशेष रूप से महिलाओं और सोलो ट्रैवलर्स के लिए बनाया गया है। यह मोहल्लों और ट्रैवल रूट्स की सेफ्टी रेटिंग देता है, और लाइटिंग, विजिबिलिटी, भीड़, और सुरक्षा की मौजूदगी जैसे पैरामीटर्स पर आधारित होता है। ऐप में सेफ रूट सजेशन, रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग और सेफ्टी मैप्स भी शामिल हैं।

नोट: यह लिस्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से दी गई है। कृपया किसी भी ऐप या वेबसाइट का उपयोग करने से पहले स्वयं जांच कर लें। आपात स्थिति में हमेशा सरकार की ओर से जारी आधिकारिक निर्देशों का पालन करें।

Share:

  • राहु-केतु का गोचर 18 मई को, 18 साल बाद करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों पर होगा असर

    Fri May 9 , 2025
    नई दिल्ली। वर्ष के पांचवें महीने मई (May) में छाया ग्रह राहु-केतु (Shadow planet Rahu-Ketu) सहित कुल छह ग्रह अपना स्थान बदलेंगे। राहु (Rahu) मीन राशि छोड़कर 18 साल बाद (leaves Pisces sign after 18 years) कुंभ (enters Aquarius) एवं केतु कन्या राशि ( Ketu leaves Virgo sign) छोड़कर सिंह (enters Leo) में आएंगे। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved