
इंडिगो ने 15 मई से इंदौर से जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ानों की बुकिंग शुरू की, हालात खराब रहे तो आगे बढ़ सकती है तारीख
इन्दौर। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच कल शाम युद्ध विराम (ceasefire) की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही थी की सीमा से लगे जिन एयरपोर्ट्स (Airports) पर यात्री उड़ानों का संचालन बंद है, वो आज से दोबारा शुरू हो जाएगा, लेकिन रात को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर हमले शुरू कर दिए, जिसके बाद आज भी इन सभी एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन बंद रखा गया है। इसके कारण आज भी इंदौर से जोधपुर और जम्मू की उड़ानें रद्द रहेंगी। कंपनी ने 15 मई से इन उड़ानों की बुकिंग खोल दी है, लेकिन अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे भी ये उड़ानें निरस्त रह सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत ने 6 मई की देर रात पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों पर हमला किया था। जवाबी हमले की आशंका के चलते भारत ने पाक सीमा से लगे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सभी एयरपोर्ट्स पर यात्री उड़ानों का संचालन 7 मई की सुबह से ही बंद कर दिया है। कल शाम जब दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई तो उम्मीद जताई जा रही थी कि आज से ही बंद उड़ानें वापस शुरू हो जाएंगी, लेकिन रात को दोबारा पाकिस्तान द्वारा भारत के कई सीमावर्ती शहरों में हमले करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक बार फिर युद्ध की स्थिति बन चुकी है। इसे देखते हुए सीमा से लगे एयरपोर्ट्स पर आज भी यात्री उड़ानों का संचालन बंद ही रखा गया है। जिससे आज इंदौर से जोधपुर और जम्मू जाने वाली उड़ानें निरस्त रखी गई हैं। कल जोधपुर और चंडीगढ़ की उड़ानों को भी निरस्त रखा गया था।
इंडिगो ने खोली बुकिंग, लेकिन नहीं बिक रहे टिकट
ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि इंडिगो एयर लाइंस ने इंदौर से जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ की उड़ानों की बुकिंग 15 मई से खोल दी है, लेकिन बुकिंग उपलब्ध होने के बाद भी यात्री इनमें टिकट लेने से बच रहे हैं। इसलिए इन सभी उड़ानों में टिकट सबसे कम दरों पर उपलब्ध हैं। अगर युद्ध की स्थिति बनी रहती है तो सीमावर्ती एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन आगे भी बंद रह सकता है, जिसके चलते 15 के बाद भी उड़ानें निरस्त रह सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved