
90 किलोमीटर की दूरी घटकर 57 किलोमीटर की रह जाएगी, तीन विभाग करेंगे 55 किलोमीटर लम्बे फोरलेन का निर्माण
इंदौर। आरडब्ल्यू-3 (RW-3) यानी पश्चिमी रिंग रोड (Western Ring Road) की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने अधिकारियों की बैठक ली। पीथमपुर (Pithampur) से बड़ौदा अर्जुन (Baroda Arjun) तक 55 किलोमीटर लम्बा यह रोड बनाया जाना है। तीन विभागों द्वारा मिलकर इस रोड का निर्माण होना है। इससे उज्जैन (Ujjain) से एयरपोर्ट होते हुए पीथमपुर (Airport) पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
नेशनल हाईवे के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक जायसवाल, एमपीआईडीसी के एमडी रोहन सक्सेना, प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। कलेक्टर श्री सिंह के मुताबिक इस सडक़ का निर्माण दो चरणों में किया जाना है। 13 किलोमीटर का क्षेत्र एमपीआईडीसी द्वारा बनाया जाएगा और शेष 42 किलोमीटर के लिए प्राधिकरण योजना घोषित करेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उज्जैन में हुई बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी और अभी 1 अगस्त को श्री गडकरी इंदौर आ रहे हैं। इस पश्चिमी रिंग रोड से उज्जैन-पीथमपुर फोरलेन के चलते आवागमन जहां आसान होगा, वहीं उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट और फिर वहां से पीथमपुर की दूरी भी घट जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved