ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा माना गया है। मान्यता है कि यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्यदेव शुभ फल प्रदान करें तो उसका समाज में खूब यश, सम्मान बढ़ता है। यहां तक कि उसे पिता का हमेशा आशीर्वाद प्राप्त रहता है, जबकि सूर्य के कमजोर होने पर उसके भीतर आत्मबल की कमी रहती है।
सूर्य देव सिंह राशि के जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं क्योंकि वे सिंह राशि के स्वामी हैं. सूर्य की कृपा का असर इनकी जिंदगी पर साफ झलकता है। सूर्य के कारण सिंह राशि के जातक बेहद आत्मविश्वासी, उत्साही और निडर होते हैं। इनमें बहुत अच्छे लीडर बनने के गुण होते हैं। इसके अलावा वे जिंदगी में खूब तरक्की पाते हैं और ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं, हालांकि सूर्य की कृपा बाकी राशि वाले जातक भी आसानी से पा सकते हैं।
रविवार को यह करें, सूर्य गायत्री मंत्र
“ॐ आदित्याय विदमहे प्रभाकराय धीमहितन्न: सूर्य प्रचोदयात् ।।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved