img-fluid

इटली की PM की सालगिरह पर हुई मजेदार घटना, मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठ गए अल्बानिया के प्रधानमंत्री

January 17, 2025

नई दिल्‍ली । इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Giorgia Meloni) को उनके प्रशंसक एक करिश्माई लीडर मानते हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video viral) होते रहते हैं. वे जहां भी जाती हैं सुर्खियां बन जाती हैं. उनकी शख्सियत और अंदाज हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. इसी कड़ी में उनकी 48वीं सालगिरह का जश्न खास रहा जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (Albania Prime Minister Edi Rama) ने उनके लिए ऐसा कुछ किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. अबू धाबी में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान यह मजेदार और दिलचस्प घटना सामने आई जब वे मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठ गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.

मेलोनी को देखते ही घुटनों पर बैठ गए..
दरअसल संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट में दुनिया भर के नेता एकत्रित हुए थे. इसी दौरान मेलोनी के जन्मदिन के अवसर पर एडी रामा ने उनके लिए खास अंदाज में बधाई दी. रामा ने मेलोनी को एक खूबसूरत स्कार्फ गिफ्ट किया जो कि एक इतालवी डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया था. इसके बाद रामा ने घुटनों पर बैठकर हैप्पी बर्थडे गाना गाया. यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाने लगा.


एडी रामा ने क्या कहा और कैसा था उनका अंदाज?
रामा ने गिफ्ट पेश करते हुए कहा कि यह स्कार्फ दोनों देशों के सांस्कृतिक रिश्तों को दर्शाता है. उन्होंने मेलोनी को यह खास गिफ्ट अपने हाथों से पहनाया. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने अपने कद का इस्तेमाल आपके सम्मान में झुकने के लिए किया है. मेलोनी ने भी इस अनोखे अंदाज को मुस्कुराते हुए स्वीकार किया.

https://x.com/kos_data/status/1879519490142253412

राजनीतिक साझेदारी की मिसाल..
इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों नेताओं ने राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखते हुए एक मजबूत साझेदारी दिखाई है. मेलोनी और रामा के नेतृत्व में इटली और अल्बानिया ने ऊर्जा और प्रवासन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम किया है. अबू धाबी सम्मेलन में भी दोनों देशों ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर 1 बिलियन यूरो का एक ऐतिहासिक समझौता किया, जो एड्रियाटिक सागर के पार अक्षय ऊर्जा के लिए एक अंडरसी इंटरकनेक्शन स्थापित करेगा.

Share:

  • ब्राजील में है दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला, उम्र 119 साल!

    Fri Jan 17 , 2025
    नई दिल्‍ली। ब्राजील की रियो डी जेनेरियो (Brazil , Rio de Janeiro) राज्य की रहने वाली दादी डिओलीरा ग्लिसेरिया पेड्रो दा सिल्वा ने खुद को दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति होने का दावा किया है। दो महीने पहले ही उन्होंने अपना 120वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। फिलहाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved