
रोम. इटली (Italy) की प्रधानमंत्री (Prime Minister) जॉर्जिया मेलोनी (Giorgio Meloni) ने वैश्विक वामपंथी (global leftist) राजनीति (politics) को ‘दोहरे मापदंडों’ (double standard) वाला बताते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और वह खुद मिलकर एक नए वैश्विक दक्षिणपंथी आंदोलन का निर्माण कर रहे हैं और उसका नेतृत्व कर रहे हैं.
‘वामपंथियों का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है’
मेलोनी ने कहा कि जब ये राष्ट्रवादी नेता राष्ट्रीय हितों और सीमा सुरक्षा की बात करते हैं, तो वामपंथी उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताने लगते हैं. उन्होंने कहा कि वामपंथियों का ‘दोहरा चरित्र’ उजागर हो गया है. मेलोनी ने कहा कि अब दुनिया वामपंथ की झूठी कहानियों पर विश्वास नहीं करती और वे राष्ट्रवादी नेताओं पर होने वाली ‘प्रेरित आलोचनाओं’ से परिचित हैं.
ट्रंप के नेतृत्व और काम करने की शैली पर भरोसा जताते हुए मेलोनी ने वामपंथियों के बीच घबराहट की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे चिंतित हैं क्योंकि दुनिया भर में दक्षिणपंथी नेता जीत रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग कर रहे हैं.
अवैध प्रवासियों के संकट पर जताई चिंता
रविवार को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल संबोधन के दौरान मेलोनी ने वामपंथियों पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट नेटवर्क बनाया था, तब उन्हें महान राजनेता कहा गया. लेकिन आज जब ट्रंप, मेलोनी, मिलेई और मोदी वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है. यही वामपंथ का दोहरा मापदंड है.’
इटली समेत पूरे यूरोप में बढ़ते अवैध प्रवासियों के संकट को लेकर मेलोनी पहले भी अपनी चिंता जता चुकी हैं. उन्होंने इस पर कठोर कदम उठाने की वकालत की, जैसे अमेरिका में ट्रंप और भारत में पीएम मोदी द्वारा उठाए जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved