img-fluid

itel भारत में लेकर आ रहा सस्ता 16GB रैम वाला फोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

June 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल जल्द भारत में सबसे सस्ता 16GB रैम वाला फोन itel S23 लॉन्च करने वाला है। लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इस फोन को 10 जून तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन की कीमत 10 हजार से भी कम हो सकती है। लीक में कहा जा रहा है कि फोन को 8 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।


itel S23 की संभावित स्पेसिफिकेशन
आईटेल के फोन को 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं फोन में 8 जीबी की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा। यानी फोन की रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा। वहीं फोन के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। लीक्स रिपोर्ट के अनुसार, फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। itel S23 को व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है।

वहीं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके साथ 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। हालांकि, अब तक फोन के प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया जा सकता है।

itel S23 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता है। फोन में सुपर नाइम मोड दिया जा सकता है। itel S23 में 5,000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।

Share:

  • यह कैसा मेंटेनेंस, सालभर 2 से 3 घंटे अंधेरा करने के बाद भी झाड़-पेड़ बिजली लाइनों के पास

    Sun Jun 4 , 2023
    तेज हवा-आंधी में तिनके की तरह डालियां आ रही बिजली लाइनों पर, बत्ती गुल से हजारों परेशान इन्दौर (Indore)। बिजली कंपनी साल भर शहर में मेंटेनेंस करती है और शहर वासियों को अलग-अलग क्षेत्रों में 2, 3 और 4 घंटे रोजाना अंधेरे का सामना करना पड़ता है। वहीं पिछले 1 से डेढ सप्ताह से हवा-आंधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved