img-fluid

itel के दो नए Earbuds लॉन्च, 50 घंटे बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी

May 25, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। देसी कंपनी आईटेल (Desi company itel) ने दो नए ईयरबड्स (Two new Earbuds) को लॉन्च किया है। नए Earbuds बढ़िया स्मार्ट टेक्नोलॉजी (Smart technology) और लेटेस्ट इनोवेशन (latest innovations) के साथ आए हैं। इन बड्स को जेन-जी के लिए तैयार किया गया है। itel T31 Pro बड्स 32db ANC से लैस है। ये नए ईयरबड्स हाई क्वालिटी ऑडियो, किफायती ऑडियो के साथ आते हैं। इन ईयरबड्स में गेमिंग और संगीत के लिए 45ms लो लेटेंसी और डीप बास मोड की सुविधा है। ये बड्स एआई-ईएनसी से लैस है जो बाहरी शोर को खत्म करते हैं।


itel T31 Pro बड्स 45 घंटे के प्लेटाइम के साथ आते हैं। भारत में टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ टॉप क्वालिटी वाले ऑडियो डिवाइस की मांग को देखते हुए, ये ईयरबड्स केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 180 मिनट तक का प्लेटाइम देते हैं। वहीं itel Buds Ace 2, 50 घंटे के टोटल प्लेटाइम के साथ आते हैं।

आईटेल T31 प्रो और बड्स ऐस 2 ईयरबड्स न केवल एक सुंदर डिजाइन के साथ आते हैं, IPX5 जल प्रतिरोधी भी हैं जिससे पानी के छींटे पड़ने से भी बड्स ख़राब नहीं होते हैं। ये ईयरबड ब्लूटूथ V5.3 द्वारा संचालित हैं।

itel T31 Pro और Buds Ace 2 कीमत और उपलब्धता
आईटेल टी31 प्रो की 1,499 रुपये रखी गई है। इन बड्स को ग्लॉसी सिल्वर रंग में आते हैं। आईटेल ऐस 2 बड्स 1,199 रुपये में उपलब्ध है। ये बड्स मिडनाइट ब्लू और आइवरी व्हाइट कलर में आते हैं।

Share:

  • अहमदाबाद : जूनियर की ले रहे थे रैगिंग, 4 मेडिकल छात्र निलंबित, दो 25 साल के लिए सस्पेंड

    Sat May 25 , 2024
    अहमदाबाद (Ahmedabad) । गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक मेडिकल कॉलेज (medical college) के चार छात्रों को जूनियर छात्रों (students) के साथ रैगिंग करने के आरोप (allegations of ragging) में शुक्रवार को निलंबित (Suspended) कर दिया गया। जिन स्टूडेंट्स के खिलाफ यह कार्रवाई की गई, उनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। शहर के मणिनगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved