
डेस्क: केरल सरकार (Kerala Goverment) ने पहली बार होने वाले ग्लोबल अयप्पा संगम (Global Ayyappa Sangam) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (CM MK Stalin) को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. इस फैसले का बीजेपी (BJP) ने कड़ा विरोध किया है और इसे हिंदू आस्था (Hindu Faith) का “अपमान” और “पाखंड” बताया है.
केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगर स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हिंदुओं और अयप्पा भक्तों से माफी नहीं मांगी, तो पार्टी उनके शामिल होने का विरोध करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले विजयन ने सबरीमाला में श्रद्धालुओं पर पुलिस कार्रवाई कराई थी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस, सीपीआई और डीएमके जैसी इंडी गठबंधन पार्टियों का सबरीमाला कार्यक्रम में शामिल होना उतना ही झूठा है जितना हिटलर का यहूदियों को सम्मान देना, राहुल गांधी का सच बोलना या ओसामा बिन लादेन का शांति का दूत बनना.”
बीजेपी नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि यह “सबसे बड़ा पाखंड” है क्योंकि स्टालिन ने तमिलनाडु में हिंदू संगठनों के बुलावे को ठुकरा दिया था लेकिन केरल में कार्यक्रम में जा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि स्टालिन का आमंत्रण स्वीकार करना “पाखंड की पराकाष्ठा” है. उन्होंने याद दिलाया कि स्टालिन ने अपने बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन की उस टिप्पणी की निंदा नहीं की थी जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी.
केरल के देवस्वम मंत्री वीएन वसावन ने कहा कि ग्लोबल अयप्पा संगम राज्य सरकार और त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड द्वारा आयोजित है और पहली बार दुनिया भर के अयप्पा भक्त इसमें जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि इसमें कर्नाटक, तेलंगाना के मंत्री, केरल के केंद्रीय मंत्री, विपक्षी नेता और हजारों भक्त शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह परंपराओं और अनुष्ठानों के अनुसार होगा और 3,000 प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. भक्तों के लिए आवास, चिकित्सा सुविधा और विशेष परिवहन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सरकार सबरीमाला विकास के लिए 1,300 करोड़ रुपये की मास्टर प्लान लागू कर रही है जिसमें हवाई अड्डा और रेलवे लाइन की योजना शामिल है, जिसे 2028 तक पूरा करने की उम्मीद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved