जबलपुर। जिले की चार और ग्राम पंचायतों में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination in gram panchayats) का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। इनमें विकासखंड सिहोरा (Sehora) की तीन ग्राम पंचायतें और विकासखंड मझौली की एक ग्राम पंचायत शामिल है। इस प्रकार अब जबलपुर जिले की कुल 38 ग्राम पंचायतों में सौ-फीसदी टीकाकरण हो चुका है।
जिला पंचायत कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विकासखंड सिहोरा की ग्राम पंचायत ढ़करवाह में 900 लोगों का टीकाकरण हुआ। जबकि मढ़ाबंजर में 769 और कछपुरा में 1390 व्यक्तियों ने कोरोना का टीका लगवाया। वहीं विकासखंड मझौली की ग्राम पंचायत दर्शनी में 2 हजार 497 लोगों को टीका लगवाकर ग्राम पंचायत सौ फीसदी वैक्सीनेडेट हो गई है। इन सभी पंचायतों में शेष रहे लोगों में गर्भवती, धात्री मातायें, अस्वस्थ, मृत और ग्राम से बाहर रहने वाले व्यक्ति शामिल हैं। संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक समिति के प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा सौ-फीसदी टीकाकरण हो जाने संबंधी प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved