img-fluid

जबलपुर अग्निकांड: अस्पताल का मैनेजर गिरफ्तार, डायरेक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज

August 02, 2022

जबलपुर। जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (New Life Multi Specialty Hospital in Jabalpur) में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड में हॉस्पिटल के मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अस्पताल के चारों डायरेक्टरों (four directors of the hospital) के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। इन चार डायरेक्टरों में डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी शामिल है। सोमवार को अस्पताल में भीषण आग (huge fire in hospital) लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी।

जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (Jabalpur SP Siddharth Bahuguna) ने बताया कि अस्पताल के चारों पार्टनर डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी और मैनेजर राम सोनी के खिलाफ विजय नगर थाने में आईपीएसी की धारा 304 और 308 में केस दर्ज किया गया है। मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है। हादसे में झुलसने वाले लोगों के बयानों पर केस दर्ज किया गया है। बता दें 8 मृतकों के शव के रात में ही पोस्टमार्ट कराने का प्रशासन ने निर्णय लिया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।


वहीं, जबलपुर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने कहा कि हमने आज से ही घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इंस्पेक्शन के बाद भी फायर सेफ्टी के नार्मस क्यों पूरे नहीं किए गए समेत सभी पहलुओं के तथ्यों को देखा जाएगा। इसमें किसी भी दोषी अधिकारी को नहीं बख्शा जाएगा।

बता दें, न्यू लाइफ मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल जबलपुर में सोमवार को आग की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के पास ना तो फायर एनओसी थी और ना ही इमरजेंसी गेट था। फायर की प्रोविजनल एनओसी दी गई थी, जिसकी समयसीमा भी मार्च 2022 में समाप्त हो गई। इसके बावजूद अस्पताल संचालित हो रहा था। ऐसे में जबलपुर नगर निगम और सीएमएचओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।सरकार ने हाईलेवल जांच के निर्देश दिए हैं। जो संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी कर रही है।

Share:

  • इस बार रक्षाबंधन है खास, बन रहे 4 शुभ संयोग, जानिए शुभ योग, विधि और मुहूर्त

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में सावन माह के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपनी भाई (sisters your brothers) की कलाई में राखी बांधती है. साथ ही अपने भाई से लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस बार रक्षा बंधन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved