img-fluid

जबलपुर नगर निगम टैक्स चोरों के विरुद्ध करेगा सख्त कार्यवाही

August 22, 2020

जबलपुर। जबलपुर नगर निगम प्रशासन अब ऐसे करदाताओं के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही को अंजाम देने का मन बना रहा है जो लगातार टैक्स की चोरी करके निगम को चूना लगा रहे हैं, इसके लिए निगम प्रशासन अब ऐसे भवनों को चिन्हित करने का काम करेगा, जहां पर आवासीय निर्माण का टैक्स दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत में आवासीय भवन का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर निगम प्रशासन अब ऐसे भवन स्वामियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का मन बना चुका है।

इस संबंध में राजस्व अधिकारी पीएन सनखेरे ने बताया कि नगर निगम प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी व निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के सख्त निर्देशानुसार निरंतर टैक्स वसूली का अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि शहर के अधिकांश भूमि स्वामियों के द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही है। जिससे निगम के राजस्व को अत्यधिक क्षति हो रही है। जिसको लेकर अब सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी।

नहीं तो देना होगा पांच गुना पैनाल्टी:राजस्व अधिकारी पीएन सनखेरे ने बताया कि टैक्स वसूली अभियान के दौरान अक्सर देखने को यह मिल रहा है कि नगर निगम के रिकार्ड में संबंधित करदाताओं का भवन आवासीय में दर्ज है और हकीकत में आवासीय भवन का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। इस तरह की कई प्रकार की अनियमितताएं सामने देखने को मिल रही है। जिसको लेकर अब निगम प्रशासन ऐसे करदाताओं से सख्ती के साथ वसूली करेगा और इस तरह से टैक्स की चोरी करने वाले करदाताओं से पांच गुना पैनाल्टी लगाकर टैक्स की वसूली की जाएगी। इसके लिए राजस्व अधिकारी ने तमाम नागरिकों से अपील की है कि टैक्स में किसी भी प्रकार की कोई चोरी न करें और ईमानदारी से टैक्स जमा कर जिम्मेदार नागरिक की जवाबदारी पूरी करें।

Share:

  • सुशांत सिंह की पड़ोसी महिला का सनसनीखेज खुलासा कहा कुछ तो गड़बड़ है

    Sat Aug 22 , 2020
    13 जून की रात सुशांत के घर में नहीं हुई थी पार्टी, घर की लाइट कर दी गई थी बंद, सिर्फ किचन की लाइट जल रही थी अब सीबीआई पड़ोसी महिला से करेगी पूछताछ मुंबई।बॉलीवुड के मशहूर युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तथाकथित सुसाइड कांड में अब तक का सबसे बड़ा नया मोड़ आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved