
डेस्क। WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (Messaging App) है। इसके डेली करीब 295 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। जल्द ही, मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का क्रेज खत्म हो सकता है। Twitter (अब X) के को-फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने एक ऐसा मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए न तो इंटरनेट (Internet) और न ही सिम कार्ड (Sim Card) की जरूरत होती है। यही नहीं, यह ऐप वाट्सऐप की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर (Encryption Feature) के साथ आता है यानी इस पर की जाने वाली बातचीत केवल दो लोगों के बीच ही रहेगी।
जैक डॉर्सी ने इस एक ऑफलाइन चैटिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए केवल ब्लूटूथ कनेक्शन की जरूरत होती है। ब्लूटूथ मेश नेटवर्क का इस्तेमाल करके इस ऐप के जरिए चैटिंग की जा सकती है। यूजर्स इसके जरिए एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं। ये मैसेज पूरी तरह एनक्रिप्टेड होते हैं। इस इंस्टैंट ऑफलाइन चैटिंग ऐप में टेम्पोररी मैसेज भेजने, चैटिंग के लिए ग्रुप क्रिएट करने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यही नहीं, आप अपनी पहचान छुपाकर इस ऐप के जरिए चैटिंग कर सकते हैं। इसमें याहू मैसेंजर की तरह चैट रूम्स भी मिलेंगे, जो पूरी तरह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होंगे।
Bitchat ऐप की खास बात यह है कि इसमें आपके द्वारा की गई बातचीत स्टोर नहीं होती है और न ही इसे यूज करने के लिए किसी कॉन्टैक्ट की जरूरत होती है। आप रेंडमली किसी से पहचान छुपाकर बात कर सकते हैं। यह ऐप खास तौर पर उन जगहों के लिए काफी कामगार साबित होगा, जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट न रहने पर भी आपात की स्थिति में इस ऐप के जरिए आस-पास के लोगों के कनेक्ट किया जा सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved