img-fluid

Jackie Shroff ने कहा- किसी को बचाने की कोशिश में हुई थी भाई की मौत

December 26, 2021

डेस्क। दस साल की उम्र में मैंने अपने भाई को खो दिया था। पिता ज्योतिषी थे, उन्होंने उसे चेतावनी भी दी थी। लेकिन उसने नहीं सुना। ये बात अभिनेता जैकी श्रॉफ ने ट्वीक इंडिया चैनल के लिए लेखिका ट्विंकल खन्ना को दिए गए इंटरव्यू में कही। जैकी ने बताया कि 17 साल की उम्र में मेरे भाई की मृत्यु हो गई थी।

घर से बाहर जाते वक्त पिता ने उसे चेतवानी देते हुए बाहर न जाने की सलाह दी थी। पिताजी ने कहा था कि आज खराब दिन है, मत जाना बाहर। लेकिन उसने उनकी बात को अनसुना कर दिया और काम पर चला गया। सेंचुरी मिल्स के बाहर समुद्र है, वहां एक व्यक्ति डूब रहा था, भाई को तैरना नहीं आता था। लेकिन फिर भी वह उस शक्स को बचाने के लिए समुद्र में कुद गया। वो शक्स तो बच गया लेकिन मेरा भाई डूब गया।


ट्विंकल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “जीवन ऐसा ही है, हम सबने यह देखा है”। जिसका जवाब देते हुए अभिनेता जैकी ने कहा, “वे हमारे दिलों में और तस्वीरों में जीवित हैं और हमेशा रहेंगे”।

अभिनेता ने कहा कि बहुत से लोग ज्योतिष की भविष्यवाणी को ‘मजाक’ के रूप में लेते हैं। लेकिन मैं इस पर विश्वास करता हूं। मेरे पिताजी ने दो बार सटीक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि मैं भविष्य में अभिनेता बनूंगा।

जैकी ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए बताया कि मैं अपनी मां के बहुत करीब था। उसके मरने के बाद, मेरा शरीर ठंडा पड़ गया था, मैं वहीं खड़ा था, जहां मेरी मां को मुखाग्नि दी जा रही थी। मैं इतना दुखी था कि उस मुखाग्नि में कूद ने वाला था। लेकिन फिर जैसे तैसे खुद को संभाला।

Share:

  • ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप के बीच मध्यप्रदेश में रद्द किए गए पंचायत चुनाव

    Sun Dec 26 , 2021
    भोपाल । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप (Growing outbreak of Omicron) को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) रद्द कर दिए गए (Canceled) हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में पंचायत चुनाव रद्द करने का फैसला किया। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved