मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसी जिंदगी कौन नहीं पाना चाहता। करोड़ों चाहने वाले, समंदर किनारे मन्नत जैसा घर और बेशुमार दौलत। लेकिन क्या शाहरुख खान (Shahrukh Khan) होने के कोई नुकसान भी हैं? एक्टर जैकी श्रॉफ ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे शाहरुख खान शूटिंग के दौरान सेट पर अकेले बैठे होते हैं और अपने स्टारडम की वजह से ही शायद वह सबसे ज्यादा अकेलापन भी महसूस करते होंगे।
शाहरुख खान को अकेले बैठे देखा
जैकी श्रॉफ ने इंटरव्यू में बताया, “अकेलापन, एक खालीपन फील होना चाहिए हर एक्टर को, यह मेरे को किसी ने बोला था।” ‘देवदास’ और ‘किंग अंकल’ जैसी फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके जैकी श्रॉफ ने कहा, “तो मैंने उन्हें अकेले बैठे देखा है। वह मेरे छोटे भाई का किरदार निभा रहे थे। वह अपने काम पर बहुत फोकस्ड थे, उनमें एक अलग ही चार्म था। लेकिन वह अकेले थे। जैसे मैं अकेला था, वो भी अकेले थे। मुझे वो वाइब पसंद आई।”
कामयाबी के साथ अकेलापन मिला
जैकी श्रॉफ ने बताया कि देवदास से पहले वह शाहरुख खान के साथ ‘वन टू का फोर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जैकी श्रॉफ ने बताया कि एक बार आप कामयाबी के शिखर पर पहुंच जाते हैं तो अकेलापन महसूस करते हैं। यह बहुत स्वाभाविक है। मुझे लगता है कि अगर आप एवरेस्ट के टॉप पर होंगे तो आपके साथ सिर्फ आपकी परछाई होगी। बाकी वहां ऊपर सिर्फ अकेलापन होता है। जैकी श्रॉफ ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ठीक वैसा महसूस किया है जैसा शाहरुख करते हैं।
शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में काम करते नजर आएंगे। यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। शाहरुख खान की बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद ऐसी खबरें उड़ाई जाने लगी थीं कि शायद उनका करियर और स्टारडम खत्म हो गया है। लेकिन फिर शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के साथ ऐसा धमाकेदार कमबैक किया कि सभी दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी कमाल की फिल्में दीं और अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved