
डेस्क। जैकी भगनानी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। उन्होंने न सिर्फ पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा दिखाया बल्कि वह फिल्मों का निर्माण भी करते हैं। 25 दिसंबर 1984 को कोलकाता में जन्मे जैकी फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं। जैकी अब पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।
जैकी भगनानी इन दिनों अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों बी टाउन के क्यूट कपल्स में से एक हैं और अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। जैकी और रकुल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, दोनों ने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी, लेकिन लॉकडाउन उन्हें करीब ले आया।
रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी। अभिनेत्री ने बताया था कि कैसे उन दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। रकुल ने बताया कि वे दोनों पड़ोसी थे, लेकिन कभी भी बात नहीं की थी। लॉकडाउन के दौरान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए दोनों मिले और उनकी बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला भी बढ़ने लगा।
जैकी और रकुल ने करीब तीन-चार महीने तक साथ में समय बिताया और और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। जब दोनों एक दूसरे को लेकर अपनी फीलिंग्स समझ गए तो उन्होंने अपने रिश्ते को नाम देने के बारे में सोचा। इसके बाद उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया। बता दें कि जैकी भगनानी फालतू, यंगिस्तान, रंगरेज सहित कई फिल्मों में नजर आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved