img-fluid

मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन, आइलैंड की भी मालकिन हैं जैकलीन

August 11, 2024

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आज 11 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अदाकारी से भी फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। पड़ोसी देश श्रीलंका में जन्मीं जैकलीन (Jacqueline Fernandez) का बॉलीवुड में सफर काफी लंबा रहा है। कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं जैकलीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। चलिए आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनके बॉलीवुड में करियर और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।


जैकलीन फर्नांडीज का जन्म श्रीलंका के कोलंबो में 11 अगस्त, 1985 को हुआ था और एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बहरीन में पूरी की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन का कोर्स पूरा किया। एक इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया था कि वो बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और सोचती थीं कि किसी दिन वो हॉलीवुड मूवी स्टार होंगी। फिल्मों में आने की रुचि को देखते हुए उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में कुछ समय तक ट्रेनिंग ली। पढ़ाई खत्म करने के बाद वो श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम करने लगीं। जल्द ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।



बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री जैकलीन साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी हैं। साल 2009 में एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में वो भारत आईं। यहां पहुंचने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं। यह उनकी पहली फिल्म थी। हालांकि सही मायने में उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘मर्डर 2’ में काम करने के बाद मिली। जैकलीन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। वह ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 3’, जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
जैकलीन का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। जैकलीन बहरीन के राजकुमार हसन बिन राशिद अली खलीफा के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद जैकलीन का प्रिंस के साथ ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद निर्देशक साजिद खान के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है। एक समय ऐसा भी आया जब उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा, जिसकी वजह से पुलिस द्वारा उनसे कई बार पूछताछ की गई और अब भी वह कई बार इस मामले को लेकर चर्चा में आ जाती हैं।

Share:

  • घायल नागरिकों के आतंकियों के संपर्क में होने का शक, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी

    Sun Aug 11 , 2024
    नई दिल्‍ली। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के कोकरनाग इलाके के सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र में आतंकियों से शनिवार शाम मुठभेड़ (encounter) में दो जवान बलिदान हो गए। दो नागरिकों व चार जवानों समेत छह घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है ताकि दहशतगर्द मौके से भाग न निकलें। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved