
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी फिटनेस का राज प्रशंसकों के बीच शेयर किया है। जैकलीन अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और खुद को फिट रखने के लिए हर दिन वर्कआउट करती हैं। जैकलीन ने एक्सरसाइज के दौरान की अपनी एक फोटो शेयर की है। जैकलीन ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई नई तस्वीर में अपने फिटनेस का खुलासा किया है।
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मिरर सेल्फी फोटो शेयर की है जिसमें वह जिम में नजर आ रही हैं। जैकलीन ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक पैंट पहन रखे हैं। फोटो में वह अपने ऐब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ‘वे कहते हैं कि आप अपनी तरह रहो और फिर आपको जज करते हैं।’जैकलीन फर्नाडीज की आने वाली फिल्मों में ‘भूत पुलिस’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘किक 2’ शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved