img-fluid

जगदीप धनखड़ इस्‍तीफा देने बगैर बताए पहुंच गए थे राष्ट्रपति भवन, जानिए क्‍या हुआ उस रात

July 23, 2025

नई दिल्‍ली । जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का इस्तीफा (Resign) मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने इसकी वजह स्वास्थ्य बताई है। हालांकि, सोमवार रात अचानक दिए गए इस इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बढ़ा दी हैं। खबर है कि यह भी है कि धनखड़ के बगैर अपॉइंटमेंट लिए राष्ट्रपति भवन (President’s House) पहुंचने के चलते भी अधिकारी हैरान रह गए थे। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के साथ आनन फानन में उनकी मीटिंग तय कराई गई।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रात 9 बजे संवैधानिक पदाधिकारी के बगैर अपॉइंटमेंट के आने से अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। इधर, धनखड़ के राष्ट्रपति भवन में आने की बात सैन्य सचिव को बताने के लिए ADC तुरंत भागे। बाद में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के बाद धनखड़ ने इस्तीफा सौंपा और रात 9 बजकर 25 मिनट पर यह जानकारी सार्वजनिक की गई।

कहा जा रहा है कि अचानक राष्ट्रपति भवन आकर इस्तीफा सौंपने के चलते फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया। दरअसल, खबरें हैं कि सोमवार सुबह से दोपहर तक धनखड़ सदन में रहे और बैठकों में शामिल हो रहे थे। साथ ही उनके राजस्थान के दौरे के कार्यक्रम के बारे में दफ्तर प्रेस स्टेंटमेंट के जरिए जानकारी दे रहा था। इसके बाद अचानक देर रात उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।


अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी
निर्वाचन आयोग जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करेगा। पीटीआई भाषा के अनुसार, सूत्रों ने मंगलवार को यह संकेत दिया। अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को धनखड़ के इस्तीफे की आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के साथ ही उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।

लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। अधिसूचना जारी होने के दिन से लेकर ‘निर्वाचन मंडल को मतदान के लिए बुलाने’ और मतदान की प्रक्रिया को पूरा करने तक के लिए 30 दिन की अवधि निर्धारित होती है।

प्रधानमंत्री के लौटने के बाद शुरू होगी नए उपराष्ट्रपति की तलाश
धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उप राष्ट्रपति के नाम को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज होने लगी है। इस बीच सत्ता पक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से लौटने के बाद ही नए उप राष्ट्रपति की तलाश शुरू होगी। मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।

Share:

  • शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

    Wed Jul 23 , 2025
    रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले (Highly Commended Liquor Scams) में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और कांग्रेस महासचिव के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को जेल भेज दिया गया है। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार की शाम उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved