img-fluid

इस्तीफे के बाद पहली बार नजर आए जगदीप धनखड़, मुस्कुराते और ताली बजाते दिखे

September 12, 2025

नई दिल्ली. चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (Chandrapuram Ponnusamy Radhakrishnan) ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। राधाकृष्णन ने मंगलवार को संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव जीता था।


तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव हुआ था। धनखड़ भी इस समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। कार्यक्रम में धनखड़ सीपी राधाकृष्णन के करीब अतिथियों वाली पहली पंक्ति में बैठे थे। इस दौरान वे हंसते मुस्कुराते और ताली बजाते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू भी समारोह में मौजूद थे।

Share:

  • CG: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता... मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी सहित 10 नक्सली ढेर, 26 गिरफ्तार

    Fri Sep 12 , 2025
    बीजपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुरक्षाबलों (Security forces) के लिए गुरुवार का दिन एक साथ कई खुशखबरियां लेकर आया। एक तरफ जहां उसने प्रदेश के गरियाबंद जिले (Gariaband district) में हुई एक मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया, वहीं दूसरी तरफ बीजापुर जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved