
चूरू: राजस्थान (Rajasthan) के चूरू जिले (Churu District) के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में बुधवार को क्रैश (Crash) हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के जैगुआर फाइटर प्लेन (Jaguar Fighter Plane) को लेकर सर्च ऑपरेशन गुरुवार सुबह शुरू किया गया. इस सर्च अभियान (Search Operation) में अब तक ब्लैक बॉक्स (Black Box) का बाहरी खोल बरामद हो चुका है, जबकि अंदर के डिवाइस की तलाश अब अगला कदम होगी.
एयरफोर्स की टीम ने गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से सर्च अभियान शुरू किया था. इस दौरान हादसे से जुड़ी अहम जानकारी और ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही थी. लेकिन फिलहाल इस अभियान को रोक दिया गया है और अधिकारी अब गांव की धर्मशाला की ओर रवाना हो गए हैं.
यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:40 बजे हुआ था. प्लेन गांव से लगभग 600 मीटर दूर बीहड़ इलाके में क्रैश हुआ. वहीं, विमान का इंजन घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर मिला, जिससे टक्कर की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
भानुदा गांव में करीब 1200 परिवार रहते हैं. इस गांव को एक बड़ी तबाही से बचाने का श्रेय भारतीय वायुसेना के पायलट को जाता है, जिन्होंने प्लेन को गांव से बाहर सुनसान इलाके की ओर मोड़ दिया. यह उनकी बहादुरी और सतर्कता का उदाहरण है कि गांव पूरी तरह सुरक्षित रहा.
एयरफोर्स की टीम अब ब्लैक बॉक्स के अंदर के डिवाइस की खोज पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे हादसे की असली वजह सामने आ सकेगी. इस मामले में आगे की जांच एयरफोर्स और रक्षा मंत्रालय द्वारा की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved