
मुंबई। टाटा मोटर्स को लेकर एक बड़ी खबर है। कंपनी का शेयर आज मजबूत कारोबार करता दिखा है। टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर खरीदारी की सलाह थी। इसके लिए 334 का टारगेट भी था, जहां यह स्टॉक करीब-करीब पहुंच गई है। टाटा मोटर्स का शेयर आज 333.35 रुपये पर बंद हुआ है। इसमें 2.44 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर में उछाल के पीछे एक खास वजह है। जगुआर की इलेक्ट्रिक वेरिएंट कार साल 2025 में दस्तक देगी। इसी तरह, लैंड रोवर के अगले पांच साल में छह इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में दस्तक देंगी।
जगुआर ने कहा है कि कंपनी ऑल इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड में एक शानदार कार पेश करेगी। इससे पहले वह 9 मार्च को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस (Electric SUV I-PACE) की पेशकश करेगी। कंपनी ने लैंड रोवर डिफेंडर के डिजिटल एडिशन की पेशकश पर शानदार प्रतिक्रिया के बाद की जगुआर आई-पेस की लॉन्चिंग का फैसला लिया है। कंपनी ने आई-पेस के ग्राहकों को चार्जिंग सॉल्यूशन देने के लिए टाटा पावर (Tata power) के साथ समझौता किया है।
जगुआर आई-पेस में 90 kWh लीथियम-आयन बैटरी होगी, जो अपनी दो इलेक्ट्रिक मोटरों से 400 PS पावर जेनरेट करती है। हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 90 kWh की लीथियम-आयन बैटरी 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी भी मिलेगी। I-Pace ग्राहकों को 5 साल के सर्विस पैकेज, 5 साल के जगुआर रोडसाइड असिस्टेंस के साथ-साथ माउंटेड चार्जर भी मिलेगा। जगुआर आई-पेस केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा जिसमें S, SE और HSE शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved