
डेस्क: महाराष्ट्र टेरर मॉड्यूल केस (Terror Module Case) का मुख्य आरोपी और प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (Students Islamic Movement of India) का पूर्व पदाधिकारी साकीब नाचण (Saquib Nachan) की शनिवार (28 जून, 2025) को इलाज के दौरान मौत हो गई. साकीब नाचण को सोमवार को ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) आने के बाद दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नाचण को जब भर्ती कराया गया था, तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी. तिहाड़ जेल प्रशासन ने उसके परिवार को तब उसके गंभीर स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी दे दी थी. गौरतलब है कि साकीब नाचण को 2023 में भारत में आईएसआईएस के ऑपरेशनों का “अमीर” (नेता) होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, नाचण की मौत से पहले उसे आईसीयू में रखा गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved