
पिछले साल सीएम निवास में हुई थी घोषणा, लेकिन अमल अभी तक नहीं
इंदौर। पिछले साल मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s Residence) पर आयोजित सामूहिक क्षमावाणी (Collective apology) कार्यक्रम में जैन (Jain) साधु-साध्वियों (monks and nuns) के एक शहर से दूसरे शहर में विहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक वह लागू नहीं हो पाई। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने सवाल उठाया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हर्ष जैन ने कहा कि साधु-साध्वियों के विहार के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। कुछ दिनों पहले जैन साध्वी का दाहोद में ट्रक से एक्सीडेंट हो गया और वे समाधिमरण हो गईं। बीते दिसंबर में रायसेन के पास बदमाशों द्वारा विहार कर रही जैन साध्वियों के साथ छेड़छाड़ की गई। ऐसी घटनाएं बताती हैं कि साधु-साध्वी का विहार सुरक्षित नहीं है। पिछले साल मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम में कई घोषणाएं की गई थीं, जिनमें एक घोषणा विहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने की भी थी, लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हो पाया है। संतों को विहार के दौरान कई बार भीड़भरे इलाकों या हाईवे पर अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही जैन आयोग का गठन किए जाने की घोषणा भी गई थी। मुख्मयंत्री मोहन यादव को कांग्रेस की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी लिखा गया है, जिसमें दोनों मुद्दों पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की गई है।