img-fluid

जयपुर : दवाओं से बीमारी, जानलेवा टेबलेट बाजार में

October 08, 2025

जयपुर। कफ सिरप (Cough syrup) से बच्चों (children) की मौत के बीच एक और जानलेवा खबर सामने आई है। राज्य में कई ऐसी हजारों टेबलेट ( tablets) बाजार में हैं, जिनके सैम्पल फेल हो चुके हैं, उनमें एंटी बायोटिक से लेकर कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर बीमारियों की टेबलेट भी शामिल हैं।



कफ सिरप से हुई मौतों के बाद स्वास्थ्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने से विभाग में खलबली मची हुई है। औषधि नियंत्रण विभाग ने ताबड़तोड़ दवाइयों की जांच की तो पता चला कि प्रदेश में ऐसी हजारों टेबलेट बाजार में बिक चुकी हैं, जिनके सैम्पल फेल हो चुके हैं और वे जानलेवा हैं।

इन दवाओं के सैंपल फेल
जांच में एंटीबायोटिक इंजेक्शन के 6 बैच फेल पाए गए। इनकी 1 लाख से अधिक डोज बिक चुकी हैं, वहीं बीटामेथॉसॉन स्टेराइड की 30 हजार दवा बिक चुकी हैं। इसके अलावा एंटीएलर्जिक की 35 हजार और एंटी डायबिटीक ग्लिमिप्राइड, पायोग्लीटाजोन की 20 हजार दवा बाजार में है। इसके अलावा गैस और कैल्शियम की भी वे दवाएं, जिनके सैम्पल फेल हो चुके हैं, की 10 हजार से अधिक टेबलेट बाजार में हैं। सैंपल में यह भी पाया गया कि पेट दर्द की दवा से लेकर नाक-कान तक की दवा में साल्ट गायब हैं।

Share:

  • इन्दौर में 15 और अवैध कॉलोनियां वैध होंगी

    Wed Oct 8 , 2025
    400 अवैध कालोनियों में कई विभागों की आपत्तियों के कारण मामले उलझे सर्वाधिक आपत्तियां नजूल, टीएनसीपी और सीलिंग की इंदौर। नगर निगम द्वारा कई अवैध कालोनियों को वैध किए जाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है, लेकिन इनमें 400 कालोनियों के मामले एनओसी नहीं मिलने के कारण उलझन में पड़ गए हैं। कुछ विभागों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved