
जयपुर। कफ सिरप (Cough syrup) से बच्चों (children) की मौत के बीच एक और जानलेवा खबर सामने आई है। राज्य में कई ऐसी हजारों टेबलेट ( tablets) बाजार में हैं, जिनके सैम्पल फेल हो चुके हैं, उनमें एंटी बायोटिक से लेकर कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर बीमारियों की टेबलेट भी शामिल हैं।
इन दवाओं के सैंपल फेल
जांच में एंटीबायोटिक इंजेक्शन के 6 बैच फेल पाए गए। इनकी 1 लाख से अधिक डोज बिक चुकी हैं, वहीं बीटामेथॉसॉन स्टेराइड की 30 हजार दवा बिक चुकी हैं। इसके अलावा एंटीएलर्जिक की 35 हजार और एंटी डायबिटीक ग्लिमिप्राइड, पायोग्लीटाजोन की 20 हजार दवा बाजार में है। इसके अलावा गैस और कैल्शियम की भी वे दवाएं, जिनके सैम्पल फेल हो चुके हैं, की 10 हजार से अधिक टेबलेट बाजार में हैं। सैंपल में यह भी पाया गया कि पेट दर्द की दवा से लेकर नाक-कान तक की दवा में साल्ट गायब हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved