img-fluid

मार्को रूबियो के निमंत्रण पर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने आज आज अमेरिका दौरे पर जयशंकर

June 30, 2025

न्यूयॉर्क. विदेश मंत्री (foreign ministers) डॉ. एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar ) अमेरिका (America) के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) के निमंत्रण पर 30 जून से दो जुलाई तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह एक जुलाई को निर्धारित क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक (QFMM) के अगले संस्करण में भाग लेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा रविवार को दी गई।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर 30 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी में दुनियाभर में जघन्य आतंकवादी कृत्यों के विनाशकारी प्रभावों और आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला जाएगा।


इंडो-पैसिफिक और दुनियाभर से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे मंत्री
विदेश मंत्रालय ने बताया कि क्वाड बैठक के दौरान क्वाड देशों के विदेश मंत्री पिछली QFMM बैठक के दौरान हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे, जो 21 जनवरी 2025 को वाशिंगटन डीसी में हुई थी। क्वाड देशों के विदेश मंत्री मिलकर इंडो-पैसिफिक और बाकी दुनिया से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी करेगा भारत
इसके अलावा, क्वाड देशों के विदेश मंत्री क्वाड लीडर्स समिट से पहले विभिन्न क्वाड पहलों पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। विदेश मंत्री इस बैठक में कुछ नई योजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं, ताकि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को स्वतंत्र और खुला बनाए रखा जा सके।

Share:

  • पूरे देश में इस वर्ष जल्दी छाया मॉनसून, झमाझम बारिश का दौर जारी, अगले 7 दिन तक कई राज्यों में अलर्ट...

    Mon Jun 30 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में मॉनसून (Monsoon) ने अपनी सामान्य तिथि 27 जून के दो दिन बाद दस्तक दी और देश के शेष हिस्सों में यह सामान्य तिथि आठ जुलाई से नौ दिन पहले ही पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (India Meteorological Department – IMD) ने रविवार को यह जानकारी दी। आईएमडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved