
इंदौर (Indore)। दिग्विजयसिंह द्वारा हारी हुई विधानसभा सीटों की रिपोर्ट बनाने के बाद अब कल से उनके पुत्र और इंदौर-उज्जैन जिले के प्रभारी जयवर्धनसिंह सभी सीटों का दौरा शुरू कर रहे हैं। कल वे देपालपुर विधानसभा में पहुंचेंगे और वहां संगठन की बैठक के साथ-साथ दो अन्य आयोजन में भाग लेंगे। देपालपुर के बाद वे वापस लौट जाएंगे। बाकी 8 विधानसभाओं के दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
दिग्विजयसिंह ने इंदौर में सांवेर, 4 नंबर और 2 नंबर विधानसभा में संगठनात्मक बैठकें ली हैं। ये सीटें कांग्रेस लगातार हारते आई हंै। इससे अलग पूर्व मंत्री और उनके पुत्र जयवर्धनसिंह को भी इंदौर-उज्जैन जिले की सभी 17 सीटों पर जाकर वहां कार्यकर्ताओं से बात करने, सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। कल जयवर्धन का देपालपुर और महू का दौरा था, लेकिन महू का दौरा स्थगित कर दिया गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे कल इंदौर आएंगे और पहले मीडिया से चर्चा करेंगे। उसके बाद वे देपालपुर जाकर मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं से बात भी करेंगे। इसके बाद वे शाम को विधायक विशाल पटेल द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved