img-fluid

जम्मू कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में JCO समेत सेना के 2 जवान शहीद

October 15, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में गुरुवार रात को आतंकवादियों (terrorists) के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभियान अभी जारी है और सेना के जवान पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान हमला
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘मेंढर सब डिवीजन में नार खास क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान (Counter-Terrorist Operation) में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. गोलीबारी के दौरान एक जेसीओ और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई।’


पुंछ जाने वाले रास्ते को किया गया बंद
पुंछ जिले (Poonch District) के मेंढर के भाटाधुडिया इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए भिंबर गली से पुंछ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया.

पुंछ में सोमवार को शहीद हुए थे 5 जवान
इससे पहले सोमवार को भी पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जेसीओ (JCO) समेत पांच जवान शहीद हुए थे. सुरक्षा बलों की टुकड़ी खुफिया सूचना मिलने पर आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन के लिए पीर पंजाल के जंगलों में गई थी, जहां आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।

Share:

  • बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सिर पर गिरी छत, साथ में थे राज्यमंत्री बलदेव ओलख

    Fri Oct 15 , 2021
    रामपुर । रामपुर (Rampur) में अपने 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए. वे 16 अक्टूबर से होने वाले हुनर हाट की तैयारियों को देखने के लिए राज्यमंत्री बलदेव ओलख (Minister of State Baldev Olakh) के साथ पहुंचे थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved