
जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान कई आतंकियों के घेरे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ के सिंहपोरा, चटरू इलाके में 3-4 आतंकवादियों को घेर लिया है. सेना और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान अभी जारी है. मौके पर गोलीबारी भी हुई है.
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खतरे को बेअसर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हाई अलर्ट ऑपरेशन में आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना की ओर से गोलीबारी की खबर है.
हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार, 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त कीं. यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर इलाके में तीन संपत्तियां और अवंतीपोरा में एक संपत्ति को जब्त किया गया. सोपोर में जिन आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई, उनमें अर्शिद अहमद टेली (नवपोरा तुज्जर निवासी), फिरदौस अहमद डार उर्फ उमर डार और नज़ीर अहमद डार उर्फ शबीर इलाही (दोनों हरवान निवासी) शामिल हैं.
CRPC की धारा 82 और 83 के तहत कार्रवाई
इन तीनों की लगभग 29 मरले जमीन (करीब 8,000 वर्गफुट) को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत की गई है, जिसमें पुलिस ने राजस्व विभाग के सहयोग से जमीन की पहचान की और कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे जब्त किया. ये सभी पहले ही कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी (Proclaimed Offenders) घोषित किए जा चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved