
पुंछ। पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले (Terrorist attacks) के आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) चलाया था। इसी कड़ी में बुधवार को पुंछ के अंतर्गत कसलीयां में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन शिवशक्ति (Operation Shivshakti) नाम दिया
अभियान को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर लिखा, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। आतंकियों से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली सूचनाओं के कारण यह अभियान सफल रहा। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
LoC पर देखे गए थे दो संदिग्ध
शुरुआत में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि पुंछ सेक्टर के जनरल इलाके में बाड़ के पास सैनिकों ने दो संदिग्धों की गतिविधि देखी है। इस बीच गोलीबारी भी हुई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सेना के जवानों ने रोका तो मुठभेड़ शुरू हो गई।
सतर्क जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधि देखी, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान दो आतंकियों को गोली लगी।
श्रीनगर में चला ऑपरेशन महादेव
इससे पहले रविवार को सेना ने श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव चलाया था। इस अभियान के तहत श्रीनगर के दाचीगाम मूलनार में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर दिया। इनमें पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ सुलेमानी उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो साथी आतंकी शामिल हैं।
इन्हें मार गिराने के लिए दो दिन पहले सेना ने ऑपरेशन महादेव शुरू किया था, जो सोमवार देर शाम तक जारी रहा। ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की पहचान सुलेमान शाह, जिबरान और अबू हमजा अफगानी के रूप में हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved