img-fluid

Jammu and Kashmir: अबू उस्मान अल-कश्मीरी को केंद्र ने घोषित किया आतंकवादी

January 05, 2023

नई दिल्ली (Delhi)। कश्मीर मूल के एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी (Abu Usman al-Kashmiri) को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के खतरा बने ​​इस खूंखार आतंकवादी अबू उस्मान के अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों (global terrorist groups) के संपर्क है। वह भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से शुरू करने में जुटा है।

इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया है। श्रीनगर में जन्मा आतंकवादी वर्तमान में अफगानिस्तान में बैठा है। वह इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) में शामिल होने के लिए युवाओं को भड़काता है और शामिल कराता है।



जिहादी ट्रेनर और रिक्रूटर एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी 55 साल का है। वह कई वर्षों तक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी था। उसे कई बार गिरफ्तार किया गया। वह 1996 में कश्मीर की जेल से आखिरी बार रिहा होने के बाद से लापता है। वह आज भी जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।

एक रिपोर्ट के अनुसार एजाज का नाम 2020 में तब सामने आया जब अफगान खुफिया एजेंसियों ने 25 मार्च, 2020 को काबुल गुरुद्वारे पर हुए हमले की जांच शुरू की। इस्लामिक स्टेट फॉर खुरासान प्रोविंस (ISPK) के प्रमुख और उसके साथियों को इस हमले के लिए जिम्मेदार माना गया। गुरुद्वारे पर हमले में 25 सिख श्रद्धालु मारे गए थे। यह एक ऐसी घटना जिसने अफगानिस्तान और भारत के बीच संबंधों को बहुत तनावपूर्ण कर दिया था।

Share:

  • उत्तराखंड : हल्द्वानी में चार हजार से ज्यादा घरों को तोड़ने पर मचा घमासान, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

    Thu Jan 5 , 2023
    हल्द्वानी (Haldwani) । उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल जिले (Nainital district) के हल्द्वानी शहर में रेलवे भूमि (railway land) से अतिक्रमण (Encroachment) हटाने पर बवाल मचा हुआ है। भीषण सर्दी के बीच लोग सड़क पर प्रदर्शन कर अपना आशियाना बचाने की गुहार लगा रह हैं। पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में आज गुरुवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved