
रामगढ़ । जम्मू-कश्मीर चुनाव (Jammu Kashmir Election) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रामगढ़ (Ramgarh) में चुनावी जनसभा (Election Rally) करने पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कहा, “यहां शांतिपूर्ण चुनावों के जरिए बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनने जा रहा है. यह पाकिस्तान में हलचल है, वे अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वे अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान अपने लोकतंत्र की रक्षा करने में फेल रहा है. पाकिस्तान में आटा अब 500 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पीएम मोदी 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन और पांच लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं. पाकिस्तान डूब रहा है, लेकिन भारत आगे बढ़ रहा है. पाकिस्तान एक डूबता हुआ जहाज है.
‘भिखारी पाकिस्तान…’
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारत है और दूसरी तरफ पाकिस्तान है, वहां खाने की कमी है, स्वाभाविक है, भिखारी पाकिस्तान आज खुद को संभाल नहीं पा रहा है. पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर उससे अलग होने की आवाज उठा रहा है, कह रहा है कि हमें भी जम्मू-कश्मीर के चुनाव में हिस्सा लेने का हक था. आपको चुनाव के जरिए अच्छा संदेश देना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved